मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिजली विभाग राजस्व वसूली में तेजी लाने और मार्च तक हर हाल में अपना टारगेट पूरा करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। पांच हजार से अधिक के बकायदारों की बिजली काट दी जाएगी। इसके लिए डिस्कनेक्शन गैंग बनाने पर विचार किया जा रहा है। डिस्कनेक्शन गैंग सभी सेक्शन (प्रशाखा) में बहाल किये जाएंगे। दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने अपने यहां डिस्कनेक्शन गैंग बहाल कर लिया है। अब नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) में बहाली होनी है। अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि एनबीपीडीसीएल को अभी इसकी अनुमति नहीं मिली है। हालांकि, वह स्वयं और तमाम विभागीय पदाधिकारी इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि दक्षिण बिहार में यह काम हो गया है तो अब अगली बारी उत्तर बिहार की ही है। ...