सोनभद्र, जनवरी 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। बिजली बिल राहत योजना के तहत जांच और वसूली के दौरान अवर अभियंता और उनके साथ गए कर्मचारियों पर मारपीट और जानलेवा हमले का गंभीर मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने आरोपी उपभोक्ता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को दोपहर लगभग 1:15 बजे अवर अभियंता धमेंद्र कुमार सिंह राबर्ट्सगंज अपने अधीनस्थ कर्मचारी सत्यप्रकाश तथा निविदाकर्मी सुनील कुमार और रिजवान के साथ थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्र के नई बस्ती पहुंचे थे। यह जांच पूर्व में दर्ज विद्युत चोरी संदर्भ में जंच की जा रही थी। जांच के दौरान उपभोक्ता शेख मोहम्मद कलीम के परिसर में यह पाया गया कि वह मीटर को सर्विस केबल से काटकर हटाया गया था और सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। जब इस संबंध में जानकारी दी गई तो आरोपी आगबबूला हो गया। आरोप है कि शेख ...