प्रयागराज, जुलाई 12 -- बिजली बिल ज्यादा आ रहा है या बिल संबंधी अन्य समस्या है तो शिविर में समाधान कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के आदेश पर 17 से 19 जुलाई तक प्रत्येक खंड में बिल रिवीजन के लिए मेगा कैंप लगेगा। शिविर में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, बिल जमा करने एवं अन्य संबंधित शिकायतों का निस्तारण होगा। दरअसल, बिजली बिल को लेकर आएदिन उपभोक्ता परेशान होते हैं। जेई से लेकर एसडीओ कार्यालय का चक्कर लगाते हैं। फिर भी निस्तारण नहीं हो पाता। ऐसे में शासन ने बिल रिवीज़न के लिए मेगा शिविर का आयोजन वितरण खंड के स्तर किया है। अधीक्षण अभियंता भरत सिंह ने बताया कि इस शिविर में आने वाली हर शिकायत का पंजीकरण 1912 हेल्पडेस्क पर होगा। शिकायतकर्ता एवं आवेदनकर्ता का सही विवरण अंकित किया जाएगा। बिल रिवीजन एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित कि...