इटावा औरैया, दिसम्बर 5 -- जसवंतनगर, संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना का लाभ अब तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने लगा है। उपखंड अधिकारी आनंदपाल सिंह ने बताया कि इस बार सरकार ने बकाया बिजली बिलों के मूलधन पर 25 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की है। उन्होंने कहा कि योजना का मकसद उपभोक्ताओं को पुराने देयों से राहत दिलाना और बिजली विभाग की राजस्व वसूली को सुगम बनाना है। एसडीओ ने बताया कि ग्राम कुरसेना के फिरोज अली इसका बड़ा उदाहरण हैं। उनका बिजली बिल 3 लाख 15 हजार रुपये से अधिक बकाया था। योजना के तहत निपटान करने पर उन्हें लगभग 2 लाख 26 हजार रुपये की भारी छूट मिली। अंतिम समाधान के बाद उन्हें केवल 90 हजार रुपये जमा करने पड़े। विभाग ने समय पर बिल समाधान कराने पर फिरोज अल...