चंदौली, नवम्बर 11 -- चंदौली, संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं के हित में बिजली बिल राहत योजना लागू की गई है। इसके तहत बकाया धनराशि को एक मुश्त जमा करने पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत एवं मूलधन में 25 प्रतिशत तक की छूट होगी। योजना के तहत तीन चरणों में छूट की सुविधा दी जाएगी। वहीं मासिक किस्तों में भी भुगतान की सुविधा मिलेगी। इससे जिले में घरेलू एवं वाणिज्यिक बिजली बिल बकायेदार उपभोक्तों को काफी राहत मिल जाएगी। डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली बिल राहत योजना 2025 लागू करने की घोषणा की है। योजना में यदि यदि कोई उपभोक्ता अपना बिजली बिल एकमुश्त जमा करता है तो उसे सरचार्ज में 100 प्रतिशत के साथ-साथ बकाए के मूलधन में 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। यह छूट तीन चरणों में दी जाएगी। प्रथम चरण एक से 31 दिसंब...