सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- चांदा, संवाददाता। स्थानीय चांदा क्षेत्र के कोथरा बाजार में विद्युत विभाग की ओर से बिजली बिल राहत योजना के तहत शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उपभोक्ताओं को बिल भुगतान, बकाया निस्तारण तथा ओटीएस (वन टाइम सेटेलमेंट) योजना के लाभ दिलाने के उद्देश्य से लगाए गए शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर का संचालन अवर अभियंता राम ललन पाल के नेतृत्व में किया गया। विभागीय टीम ने मौके पर मौजूद उपभोक्ताओं को योजना की शर्तें, भुगतान की प्रक्रिया और मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। शिविर में कुल 65 उपभोक्ता पहुंचे, जिनमें से सात उपभोक्ताओं ने अपने पूर्ण बिजली बिल का भुगतान किया, जबकि 15 उपभोक्ताओं का पंजीकरण ओटीएस योजना के तहत किया गया। शिविर के दौरान विभाग ने लगभग डेढ़ लाख रुपए की राजस्व वसूली की। अ...