शामली, दिसम्बर 23 -- बिजली बिल राहत योजना के अन्तर्गत मंगलवार को उपकेन्द्र चौसाना पर 16 बकायेदार उपभोक्ताओं ने कुल डेढ़ लाख रूपये को जमा कराया। राहत योजना में अब तक बीस लाख रूपयों की राजस्व वसूली की जा चुकी है। प्रदेश मे 31 दिसम्बर तक बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं के बिलों में 50 प्रतिशत बिजली बिल राहत योजना जारी है। जिसको देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी लगातार बिल वसूली में लगे हुए है। मंगलवार को बिजली बिल राजस्व वसूली अभियान के दौरान 16 बकायेदार उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराते हुए लगभग 1.5 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियानों से बकाया घटाने के साथ-साथ बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलती है, और आगे भी बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...