मेरठ, दिसम्बर 16 -- बिजली बिल राहत योजना 2025 के तहत पश्चिमांचल के 14 जिलों में 15 दिनों में 73185 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाया जा चुका है। एमडी रवीश गुप्ता ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरेलू एवं वाणिज्यिक श्रेणी उपभोक्ता के नेवर पेड, लॉन्ग अनपेड, बिजली चोरी के प्रकरणों में योजना का लाभ उठाने की अपील की है। एमडी रवीश गुप्ता ने बताया कि पावर कॉरपोरेशन द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है, साथ ही प्रथम चरण में मूलधन में भी अधिकतम 25 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्युत चोरी से संबंधित प्रकरणों में भी राजस्व निर्धारण पर 50 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान किया गया है। यह योजना तीन चरणों में लागू की गई है। निदेशक वाणिज्य संजय जैन ने उ...