मेरठ, दिसम्बर 14 -- बिजली बिल राहत योजना 2025-26 में अब तक पश्चिमांचल डिस्कॉम के 14 जिलों में 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं योजना का लाभ लेने को पंजीकरण करा चुका है। पहली बार प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को ब्याज में 100 फीसदी छूट के मौके के साथ मूलधन में भी 25 फीसदी तक की बड़ी छूट दी जा रही है। एमडी रवीश गुप्ता बताया उपभोक्ता दो हजार रुपये की पंजीकरण राशि जमा कराकर घरेलू (दो किलोवाट भार तक) एवं वाणिज्यिक (एक किलोवाट भार तक) नेवर पेड एवं लॉन्ग अनपेड उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले रहे हैं, इसके अतिरिक्त विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों में छूट का प्रावधान है। प्रथम चरण में पंजीकरण कराने पर विद्युत चोरी के मामलों में राजस्व निर्धारण पर सर्वाधिक 50 फीसदी तक छूट प्रदान की जा रही है। 31 मार्च 2025 के बाद भुगतन करने वाले नेवर पेड विद्युत उपभोक्ताओं क...