उरई, नवम्बर 19 -- उरई। बिजली बिल राहत योजना में पहली बार उपभोक्ताओं को बिल के मूलधन में 25 प्रतिशत की भारी छूट मिल रही है। सामान्य से अधिक बिल आने पर उपभोक्ता औसत बिल जमा कर सकेंगे। इसके अलावा पुराने बिजली बिल को 500 और 700 रुपये की आसान किस्तों में जमा करने का फायदा मिलेगा। एक दिसंबर से लागू हो रही योजना का जिले के बिजली उपभोक्ताओं से लाभ उठाने की बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपील की है। दिसंबर से जनवरी तक बिजली विभाग की एक मुश्त समाधान योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए चलाई जाती थी। लेकिन इसमें सरचार्ज में छूट दी जाती थी वह भी अलग-अलग समय अवधि पर अलग-अलग छूट निर्धारित थी। लेकिन शासन के निर्देश के बाद अब बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से पूरे प्रदेश के साथ जिले में लागू की जा रही है। योजना में लेट पेमेंट सर चार्ज में 100% की योजना की पूरी अव...