सहारनपुर, जनवरी 14 -- बिजली चोरी के मामलों में जुर्माना अदा न कराने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ पॉवर कारपोरेयान ने अब कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है। बुधवार को टीम ने अभियान चलाकर विभिन्न क्षेत्रों में 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे सख्त रुख दिखाया है। प्रदेश सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए बिजली बिल राहत योजना शुरु की गई थी। बिजली चोरी के मामलों में उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराने पर 45 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जनवरी के आरंभ से योजना का दिव्तीय चरण शुरु हुआ, इसमें बिजली चोरी के मामलों में उपभोक्ताओं को चेताया गया था कि यदि उन्होंने योजना के तहत पंजीकरण नहीं कराया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को एक्सईएन मृत्युंजय शाही के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत मोहल्ला दगड़ा, पठानपुरा, रेलवे रोड, खानकाह, कायस्थवाड़ा, छिं...