शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- जिले में बिजली बिल राहत योजना के तहत शनिवार को जगह-जगह लगाए गए कैंपों में सुबह अच्छी रफ्तार से रजिस्ट्रेशन होते रहे, लेकिन दोपहर बाद सर्वर ने फिर साथ छोड़ दिया। इससे हजारों बकायेदारों को परेशानी उठानी पड़ी और कई लोग रजिस्ट्रेशन कराए बिना ही लौट गए। सुबह दस बजे से ही निगोही, जमुका, खुटार, पुवायां, तिलहर, जैतीपुर, कटरा, मिर्जापुर और जलालाबाद सहित विभिन्न इलाकों में कैंपों पर भीड़ उमड़ पड़ी। निगोही में जेई ब्रजेश ने करीब 50 उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन कराए, जबकि अन्य क्षेत्रों में भी जेई ने कैंप लगाकर बकायेदारों के बिल जमा कराए। दोपहर तक जिले में 750 से अधिक रजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके थे। लेकिन दोपहर बाद सर्वर फिर धीमा पड़ गया। एक रजिस्ट्रेशन करने में आधा घंटा तक लगने लगा और कई बार प्रयास के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो...