मेरठ, नवम्बर 23 -- सरधना। प्रदेश सरकार द्वारा लागू की जा रही बिजली बिल राहत योजना 2025 को लेकर शनिवार को सरधना में पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी के आवास पर जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इसमें जेई संजीव कुमार ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना 2025 के तहत एकमुश्त भुगतान पर सौ प्रतिशत सरचार्ज माफी व 25 प्रतिशत तक मूलधन में छूट मिलेगी। योजना को तीन चरणों में लिया गया है। पहला चरण एक से 31 दिसंबर में 25 प्रतिशत छूट, दूसरा चरण एक से 31 जनवरी 2026 में बीस प्रतिशत छूट व तीसरा चरण में एक से 28 फरवरी 2026 में 15 प्रतिशत छूट मिलेगी। हाजी अकरम अंसारी, उस्ताद करीमुद्दीन, खालिद अंसारी, नसीमुद्दीन, एहसान, शाहवेज़ अंसारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...