मेरठ, दिसम्बर 30 -- बिजली बिल राहत योजना का पहला चरण 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। योजना के तहत अधिकतम लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता अपना पंजीकरण कराकर बकाया अदा कर योजना का लाभ उठाएं। उपभोक्ता अपने निकटतम एसडीओ कार्यालय, विभागीय कलेक्शन सेंटर, जन-सुविधा केंद्रस फिनटेक प्रतिनिधि, विद्युत सखी, मीटर रीडर (बिलिंग एजेन्सी) अथवा www.uppcl.org पर ऑन लाइन पंजीकरण कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। एमडी रवीश गुप्ता के मुताबिक पश्चिमांचल के 14 जिलों में अभी तक दो लाख 88 हजार 396 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराकर सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ और मूलधन में 25 प्रतिशत तक की छूट का लाभ प्राप्त किया जा चुका है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निगम के विद्युत हेल्प लाइन नंबर 1912 एवं टोल फ्री नंबर 18001803002 पर संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...