लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- बिजली बिल राहत योजना के पहले चरण का आज आखिरी दिन है। मंगलवार को कस्ता में बिल जमा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। बिल जमा करने के दौरान सर्वर डाउन होने से लोगों को असुविधा का भी सामना करना पड़ा। विद्युत वितरण खंड मितौली के अंतर्गत कस्ता कस्बे में जेई दिवाकर के नेतृत्व में अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार डीके और सीएससी के आफताब बिल जमा करने में दिन भर जुटे रहे। सर्वर में बार-बार आ रही बाधाओं के बावजूद शाम तक भीड़ कम नहीं हुई। जेई दिवाकर ने बताया कि 62 लोगों ने ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) के तहत पंजीकरण कराया है। कई उपभोक्ताओं ने संपूर्ण बिल जमा कर योजना का लाभ उठाया। विद्युत बिल राहत योजना का पहला चरण 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित था। इस चरण में उपभोक्ताओं को ब्याज पर 100 प्रतिशत और मूलधन पर 25 प्रतिशत की छूट दी गई ...