कन्नौज, दिसम्बर 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। प्रदेश सरकार ने बिजली बिल बकाया उपभोक्ताओं को काफी बड़ी राहत देने की घोषणा की है। एक दिसंबर से शुरू हुई इस योजना में इतने नियम और बाधताएं हैं कि उपभोक्ता बिजली विभाग कार्यालय के चक्कर काटता रहता है और उसे राहत नहीं मिल पा रही है। उधर, क्षेत्र के दिलू नगला गांव में बिजली विभाग ने शिविर का आयोजन किया। यहां 13 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराएं और 40 हजार रुपये बकाया जमा कराया गया। सरकार ने जिस तरह से बिजली बिल राहत योजना शुरू करने की घोषणा की। उससे लोगों ने काफी राहत महसूस करने का काम किया था। एक दिसंबर से शुरू हुई इस योजना के प्रथम चरण में जहां 2 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ब्याज में शत-प्रतिशत छूट और मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की गई थी। जब उपभोक्ता बिजली कार्यालय अपने बकाया बिल लेकर ...