सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। डीएम मनीष बंसल ने बिजली उपभोक्ताओं से उप्र पावर कारपोरेशन की, 2 किलोवाट तक के घरेलू तथा 1 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के नेवर पेड एवं लोंग अनपेड उपभोक्ताओं के बिलों में राहत प्रदान करने तथा विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में छूट की बिजली बिल राहत योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कहा कि योजना 1 दिसम्बर से लागू होगी तथा तीन चरणों में तीन महीनों तक चलेगी। डीएम मनीष बंसल ने बताया कि पंजीकरण के लिये उपभोक्ताओं को 2000 रूपये राशि का भुगतान पंजीकरण के समय करना होगा। योजना की सम्पूर्ण अवधि में लेट पेमेंट सरचार्ज (ब्याज) में 100 प्रतिशत की छूट रहेगी। पंजीकृत उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान करने पर मूलधन में पहली बार 25 प्रतिशत की भारी छूट मिलेगी। वर्तमान मासिक बिल के साथ विद्य...