मेरठ, जनवरी 15 -- बिजली बिल राहत योजना का दूसरा चरण 31 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। बिजली उपभोक्ता बकाया अदा कर लेट पेमेंट सरचार्ज/ब्याज में 100 प्रतिशत छूट एवं मूलधन पर 20 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा रहे हैं। पंजीकरण कराकर बिजली चोरी, बिल विवाद, राहत और निपटान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बिजली चोरी एवं बकाया मामलों में अब तक 480889 उपभोक्ता पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा चुके हैं। योजना में 520.30 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हो चुका है। एमडी रवीश गुप्ता ने बताया कि योजना के द्वितीय चरण में भी उपभोक्ता बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। बताया कि पश्चिमांचल डिस्कॉम के अन्तर्गत सबसे अधिक पंजीकरण मेरठ, मुरादाबाद, गजरौला, बुलंदशहर, सहारनपुर आदि क्षेत्रों में हुए हैं। लाखों उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर बकाया बिलों का निस्तारण कराया है। ...