आजमगढ़, दिसम्बर 28 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली बिल राहत योजना के ऐप में टेक्निकल फाल्ट के चलते उपभोक्ताओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ताओं को छूट का लाभ लेने के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है। पहले चरण में अब मात्र चार दिन और बाकी रह गए है। ज्यादा बिल के बकायदार राहत से वंचित रह जा रहे हैं। बिजली बिल राहत योजना तीन चरणों में लागू किया गया है। पहले चरण में 31 दिसंबर तक 25 फीसदी तक छूट देय है। दूसरे चरण में 31 जनवरी तक 20 फीसदी तक छूट है। तीसरे चरण में एक फरवरी से 28 फरवरी तक 15 फीसदी तक छूट देने की योजना है। लेकिन बिजलीं विभाग की लापरवाही के चलते कम्प्यूटर में फीड ऐप से सैकड़ों लोगों को बिल का सही डिटेल्स नहीं मिल पा रहा है। जिन लोगों ने एक या दो वर्ष पूर्व अपनी बिल जमा की थी,उनके बकाया बिल लाखों रुपये में दर्शा रहा है। ऐप में कुछ ...