बेगुसराय, जून 25 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी द्वारा सुनवाई के दौरान एक उपभोक्ता को बड़ी राहत दी गई है। उन्हें अब 11 हजार 470 के बिल में महज 282 रुपए चुकाने पड़ेंगे। इस प्रकार उन्हें 11188 की बचत हुई है। यह मामला नावकोठी प्रखण्ड के पहसारा गांव से जुड़ा है। एसडीओ सह प्रभारी लोक शिकायत अधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि लोक शिकायत में बिजली बिल से संबंधित ज्यादातर मामले आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुल 21 मामलों की सुनवाई की गई है। इनमें पांच मामलों का निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 21 मामलों में 10 मामले बिजली बिल में सुधार, कनेक्शन के लिए अप्लाई होने के साथ ही बिल का आना शुरू हो गया है, जबकि मीटर नहीं लगा हुआ है और न ही कनेक्शन मिला है। गढ़पुरा प्रखंड से दो मामले आशा बहू की बहाली से संबंधित आए हैं...