सिद्धार्थ, सितम्बर 14 -- उस्का बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विद्युत उपभोक्ता महिला से बिजली बिल में सुधार कराने के नाम पर घूस मांगने वाले बिजली विभाग के तीन कर्मियों पर शनिवार को कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने जेई को निलंबित, मीटर रीडर को बर्खास्त कर दिया। वहीं लाइनमैन की भूमिका की भी जांच की जा रही है। उस्का बाजार फीडर के अवर अभियंता, मीटर रीडर व लाइन मैन पर कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। महिला उपभोक्ता के परिजन ने बताया कि उसका बिजली बिल डेढ़ लाख रुपये आया था। बिजली बिल अधिक होने की शिकायत मीटर रीडर सुनील मिश्र से की तो उसने लाइनमैन संजय श्रीवास्तव से इनकी मुलाकात कराई और मामला सेटलमेंट पर आ गया। संजय श्रीवास्तव ने यहां तैनात जेई जितेंद्र दुबे से बात कर बिल फाइनल कराने के ...