सीतामढ़ी, अगस्त 31 -- सीतामढ़ी। अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी अमूल्य रत्न ने परिवार पर सुनवाई करते हुए सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति अवर प्रमंडल बैरगनिया को बिजली पोल हटाने का निर्देश दिया। साथ ही आदेश की प्रति शिकायत कर्ता को दिया। मामले में बैरगनिया वार्ड संख्या 13 निवासी गार्गी कुमारी ने घर के सामने से बिजली पोल को हटाने के लिए बिजली कार्यालय में आवेदन दिया था। कोई कार्रवाई नहीं होने पर लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन दिया था। वहीं बिजली सुधार मामले में छह मामले का निपटारा किया गया। जिसमें एक मामला विमलेन्दु झा पिता-स्व. चंदेश्वर झा ग्राम-सुन्दर नगर मेहसौल का था। जिसमें अधिक बिल भेजा गया था। जिसे सुधार कर 17 हजार 800 किया गया। वहीं शिवनारायण महतो पिता रामबली महतो, ग्राम-भासर अंचल-डुमरा का था। तीसरा मामला सोनबरसा अंचल के ग्राम कचहर...