छपरा, जून 21 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिजली बिल सुधार को लेकर शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन विद्युत अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार के नेतृत्व में हुआ। शिविर में काफी संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल सुधार को लेकर आवेदन जमा कराया। शिविर में उपस्थित कर्मियों ने बताया कि इस एक दिवसीय कैंप में शिकायकर्ता के आवेदन प्राप्त किये गए। इसके बाद सोमवार से मामले के निष्पादन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। शिविर की मॉनिटरिंग कर रहे उपस्थित अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिल संबंधी समस्याओं से राहत मिले और उन्हें बिना किसी बाधा के बिजली सेवाएं प्राप्त हो सकें। कई प्रखंडों में उपभोक्ताओं ने अपने दिए आवेदन में ...