जमशेदपुर, जुलाई 25 -- जमशेदपुर। विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अब हर गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली विभाग के अधिकारी करनडीह कार्यालय में मौजूद रहेंगे। उपभोक्ता अधिक बिलिंग, मीटर त्रुटि व बिल सुधार से संबंधित शिकायतें दर्ज कर सकेंगे, जिनका त्वरित समाधान किया जाएगा। साथ ही, सत्र समाप्ति के बाद पूर्वी विधानसभा के सातों मंडलों में विशेष शिविर का आयोजन होगा, जिसमें नए कनेक्शन, नियमितीकरण और अन्य विद्युत समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। बिजली अधिकारियों के साथ एग्रिको आवासीय कार्यालय पर आयोजित बैठक में विधायक ने जर्जर ट्रांसफॉर्मर बदलने, खुले तारों की कवरिंग और नए पोल व ट्रांसफॉर्मर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आवश्यक स्थानों की सूची पोल नंबर सहित अधिकारियों को सौंप दी गई है।...