मधेपुरा, फरवरी 18 -- ग्वालपाड़ा। बिजली बिल विपत्र में सुधार और राजस्व संग्रह के लिए आज बिजली आपूर्ति प्रशाखा कार्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में बिल विपत्र में गड़बड़ी और मीटर रीडिंग से संबंधित शिकायतों का निबटारा किया जाएगा। उपभोक्ता 10 बजे दिन से शाम 4 बजे के बीच शिविर में भाग ले सकते हैं। बिल में सुधार के बाद लंबित विपत्रों का भुगतान शिविर में किया जा सकता है। जेई निलेश कुमार ने बताया कि शिविर के आयोजन के बारे में लोगों को जानकारी दे दी गई है। शिविर में सभी समस्याओं का मौके पर ही निष्पादन कर दिया जाएगा। नि. प्र.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...