रांची, सितम्बर 15 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अधिक बिजली बिल से परेशान हेसल के ग्रामीणों ने शनिवार को बिल में सुधार की मांग को लेकर समाजसेवी इब्राहिम अंसारी के नेतृत्व में विधायक राजेश कच्छप से मुलाकात की। उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया कि जब से स्मार्ट मीटर लगा है तब से अत्यधिक बिजली बिल आ रहा है। कई उपभोक्ताओं के नाम अधिक बिजली बिल भेज दिए गए और उनका कनेक्शन भी काट दिया गया। सरकार ने 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी गई है। लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। अत्यधिक बिजली बिल में सुधार की मांग को लेकर 23 मई को मोइनुद्दीन अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता को आवेदन दिया था। परंतु आज तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मोइनुद्दीन अंसारी के नाम 40 हजार का बिजली बिल भेज दिया गया है। विधायक ने विभाग के अधीक...