कोडरमा, सितम्बर 12 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कटिया परसाबाद बाजार के ग्रामीण बिजली बिल में मनमानी वृद्धि को लेकर आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आवेदन भेजते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के निर्देशानुसार स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। लेकिन इसके उलट उपभोक्ताओं के नाम पर पचास हजार से लेकर दो लाख रुपये तक के अवैध बिल थमा दिए गए हैं। लोगों ने बताया कि अचानक भेजे गए इन भारी-भरकम बिलों ने उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा असर डाला है। वे इसे सीधा आर्थिक शोषण मानते हुए बेहद आहत और भयभीत हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मनमानी पर अविलंब रोक नहीं लगी तो वे मजबूरन अपने बिजली मीटर हटाने पर विवश होंगे। आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने सरकार स...