सिद्धार्थ, दिसम्बर 1 -- बांसी। बिजली के बिल में छूट को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बांसी संघ प्रिय गौतम के नेतृत्व में बांसी कस्बे में रविवार शाम जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें उपभोक्ताओं को जागरुक करते हुए छूट लेने की अपील की गई। जागरूकता रैली के दौरान कहा गया कि सरकार ने बिजली के बकाए पर जो छूट जारी की है उसका रजिस्ट्रेशन एक दिसंबर से हो रहा है। जिन बिजली बकायादारों का बिल बकाया है वह अपना रजिस्ट्रेशन बिजली विभाग के कार्यालय में करा लें और छूट का लाभ लें। जागरूकता रैली में एसडीओ राकेश यादव, जेई अमरनाथ, प्रभारी नीरज कुमार, लाइनमैन साकेत श्रीवास्तव, अरुण पांडेय, सरयू प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...