नोएडा, जुलाई 18 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में उत्तर प्रदेश पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (यूपीपीवीवीएनएल) के एक किलोवाट से लेकर चार किलोवाट तक के अधिकांश उपभोक्ताओं के बिल ओसीआर और प्रोब-बिलिंग से तैयार हो रहे हैं। अभी प्रशिक्षण के तौर पर ओसीआर और प्रोब-बिलिंग से माध्यम से बिल तैयार हो रहे हैं। इस व्यवस्था को पूरी तरह से एक अगस्त से लागू कर दिया जाएगा। इसमें मैनुअल बिल तैयार नहीं होंगे, इससे बिलों में गड़बड़ी की संभावना समाप्त हो जाएगी। जिले में विद्युत निगम के 4.45 लाख उपभोक्ता है। इसमें घरेल, इंडस्ट्रीयल, वाणिज्यिक, संस्थागत और नलकू श्रेणी कनेक्शन समेत सभी श्रेणी के कनेक्शन के उपभोक्ता शामिल है। इसमें 10 किलोवाट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं की संख्या 31 हजार दो सौ 75 है। वहीं पांच किलोवाट से लेकर नौ किलोवाट तक के एक लाख तीन...