लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राजधानी लखनऊ में बिजली बिल भुगतान के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बाबू बनारसी दास थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने छह लाख रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार गोमतीनगर के विक्रांत खंड निवासी शिकायतकर्ता अक्षय सिंह ने थाना बाबू बनारसी दास में तहरीर दी कि उन्होंने अपने फ्लैट का बिजली बिल जमा कराने के लिए इंदिरागनर निवासी गिरीश कुमार वर्मा को छह लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने न तो बिजली विभाग में भुगतान किया और न ही पैसा वापस किया। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि आरोपी ने बार-बार पैसे मांगने पर शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी और बिजली कटवाकर मानसिक उत्पीड़न किया। पुलिस ने मामले की जांच शु...