सीवान, फरवरी 16 -- सीवान, एक संवाददाता। जिले में बिजली बिल बकाया रखने वालों के खिलाफ बिजली कंपनी का शिकंजा कसता जा रहा है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि बकाया भुगतान नहीं करने वालों पर अब नीलामी की कार्रवाई होगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार और प्रशांत कुमार पंडित ने बताया कि लगातार वसूली अभियान चलाया जा रहा है। बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मी घर-घर जाकर बकाया बिजली बिल वसूल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटने के बावजूद बकाया राशि जमा नहीं की, तो उनके खिलाफ नीलामवाद केस दायर किया जाएगा। इस सख्त कदम से बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। बिजली कंपनी की सख्ती से बकायदारों में हड़कंप बिजली कंपनी के इस कड़े रुख के बाद जिले में कई उपभोक्ताओं ने तुरंत अपने बकाया बिल जमा करने शुरू कर दिए हैं। अ...