नैनीताल, मई 30 -- नैनीताल। स्ट्रीट लाइट के बकाया बिल भुगतान के लिए ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके सहगल की ओर से नगरपालिका को नोटिस जारी किया गया है। नगर पालिका को बिल भुगतान के लिए आठ जून तक का समय दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि 21 मार्च को बिलों के भुगतान के लिए प्रशासन की मध्यस्थता में पालिका ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। लंबित बिलों का भुगतान किस्त के अनुसार करने पर सहमति बनी थी, लेकिन पालिका ने अब तक बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। चार माह का बिल 3,91,82,280 रुपये का भुगतान नहीं होने पर 8 जून को शहर की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...