गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद। शहर के कई इलाकों में बिजली बिल बनाने के लिए पिछले दो-तीन महीने से मीटर रीडर नहीं पहुंच रहे। उपभोक्ताओं के पास औसत बिल मोबाइल पर भेजा जा रहा है। ऐसे में लोग एक साथ पूरा बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। गोविंदपुरम, शास्त्रीनगर, आरकेपुरम और चिरंजीव विहार आदि इलाकों में हर महीने नियमित बिल बनाने के लिए मीटर रीडर नहीं आ रहे। विद्युत उपभोक्ता इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं। विद्युत निगम जोन एक के मुख्य अभियंता पवन कुमार गोयल ने बताया कि बिल बनाने वाली कंपनी को नया ठेका मिला है। इस संबंध में जानकारी लेकर नियमित रूप से बिल बनाने के लिए कर्मचारियों को भेजने के निर्देश दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...