शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- तमाम प्रयासों के बाद भी बिजली निगम का सर्वर सही से काम नहीं कर रहा है, जिस कारण उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं। दोपहर बाद सर्वर चलने के बाद रजिस्ट्रेशन किए गए। बुधवार को बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा जिले के अलग अलग इलाकों में कैंप लगाकर बकायेदार उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन किए, तथा बकायेदारों के बिल जमा कराए। नगर के निगोही रोड विद्युत उपकेंद्र के पंचपीर फीडर पर श्यामतगंज गोटिया में जेई सत्यपाल यादव ने कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन किए तथा बिल जमा कराए। इसी तरह पुवायां में एक्सईएन पुनीत निगम ने पुवायां ग्रामीण, बंडा तथा खुटार में कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...