मोतिहारी, जुलाई 6 -- रक्सौल ,एक संवाददाता। विद्युत प्रमंडल रक्सौल के सभागार में शनिवार को कार्यपालक अभियंता अजय कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रमंडल के कार्यों की बारीकी से समीक्षा करना, खासकर कृषि कनेक्शनों, राजस्व संग्रहण और समय पर बिलिंग से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक के दौरान, कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बड़े बकायेदारों और अनपेड उपभोक्ताओं से तत्काल राजस्व वसूलने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट मीटर अधष्ठिापन के कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित एजेंसियों को भी निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...