सोनभद्र, जनवरी 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। बिजली बिल राहत योजना के तहत शुक्रवार को दुबेपुर उपकेंद्र की ओर से नगांव गांव में विशेष शिविर लगाया गया। इस दौरान 12 उपभोक्ताओं के ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराए गए। साथ ही रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले 70 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ लेने की अपील की गई। नगवां ब्लाक के दुबेपुर उपकेंद्र के एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शिविर के दौरान बिजली विभाग की टीम ने मौके पर ही उपभोक्ताओं को बकाया बिल की जानकारी दी और भुगतान के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में बिजली बिल राहत योजना (ओटीएस) के अंतर्गत 12 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया गया, जिनसे 52 हजार रुपये की धनराशि जमा कराई गई। साथ ही रजिस्ट्रेशन नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदन किया गया। एसडीओ ने बताया...