कुशीनगर, दिसम्बर 31 -- कुशीनगर। विद्युत बिल राहत योजना का प्रथम चरण 31 दिसंबर का समाप्त हो जायेगा। इस चरण में विभाग द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं को अधिकतम छूट और विशेष राहत देने की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग अपने पुराने बकाए से मुक्त होकर नियमित भुगतान की श्रेणी में आ सकें। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं पर बकाया है। वे निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय, उपकेंद्र या अधिकृत काउंटर पर संपर्क करके पंजीकरण कराएं और बिल जमा करें। पंजीकरण के बाद उपभोक्ताओं को चरणबद्ध तरीके से छूट का लाभ दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जनवरी माह में राहत की सीमा कम हो जाएगी। उपभोक्ताओ को प्रथम चरण में समायोजन कराने पर अधिक लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...