बरेली, अक्टूबर 13 -- दीपावली के बाद बिजली बिल बकायेदारों पर बिजली निगम सख्त कार्रवाई करेगा। एक लाख रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं के घरों पर 'विद्युत बकाया परिसर बड़े अक्षरों में लाल रंग से लिखा जाएगा। इसके लिए बिजली निगम ने विशेष डाई तैयार करवाई है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम बरेली प्रथम जोन के मुख्य अभियंता वितरण ज्ञान प्रकाश ने बताया कि चेतावनी के बावजूद बिल जमा न करने वालों पर आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी कर कानूनी वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शुरुआत में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े बकायेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। शहर व ग्रामीण दोनों जगहों को मिलाकर ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या करीब एक लाख के है, जिन पर विभाग की बड़ी देनदारी है। निगम के अधिकारियों के अनुसार 'विद्युत बकाया परिसर' लिखने की कार्रवाई का म...