मेरठ, सितम्बर 18 -- शहर में कुछ स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के बिजली बिल पिछले माह के मुकाबले दो से तीन गुना तक अधिक आ गए। बिजली बिलों को देखकर उपभोक्ताओं के होश उड़े हुए है। तीन दिनों में 200 से अधिक उपभोक्ता अलग-अलग इलाकों में उपकेंद्रों से लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे और बिलों की ठीक कराने की गुहार लगाई। जागृति विहार निवासी आकांशा ने बताया इस बार बिजली का बिल तीन गुना अधिक आ गया। वह बिल लेकर बिजली दफ्तर गए तो उनसे कहा स्मार्ट मीटर में तकनीकी त्रुटि के चलते ऐसा हुआ है। एक-दो दिन में बिजली बिल स्वत: ठीक हो जाएगा। जो भी उपभोक्ता बिल लेकर पहुंच रहा है, उन्हें फिलहाल बिल जमा नहीं करने और एक-दो दिन का इंतजार करने को कहा जा रहा है, लेकिन अभी तक बिजली बिल ठीक नहीं हुए। अधिशासी अभियंता कॉमर्शियल द्वितीय महेश कुमार का कहना है स्मार्ट मीटर कुछ उपभोक्ताओं ...