बरेली, जनवरी 14 -- भमोरा। नौगवां ठाकुरान गांव के तीन लोगों ने बिजली मीटर रीडर पर बिल ठीक करने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई है। नौगवां के विकास मौर्य ने बताया कि उनका घरेलू बिजली कनेक्शन है जिसका बिल अधिक हो गया। इस पर उसने क्षेत्र के एक मीटर रीडर से बात की। आरोप है कि मीटर रीडर ने 35 हजार रुपये में उसका बिल निपटाने की जिम्मेदारी ली, जिस पर विकास ने उसे 10 माह पहले 35 हजार रुपये दिये थे लेकिन उसने आज तक बिल ठीक नहीं कराया और न ही उसके रुपये वापस दिए। इसी गांव के सुम्मेर लाल का 25 हजार का बिल 17 हजार में और राजवीर का 16 हजार का 12 हजार रुपये लेकर ठीक कराने को कहा था। सभी से रुपये ले लिए लेकिन एक वर्ष बीतने पर भी उनका बिल ठीक नहीं हुआ। बुधवार को थाने पहुंचे तीनों उपभोक्ताओं ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए तहरी...