जहानाबाद, अगस्त 13 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना से उपभोक्ताओं को काफी लाभ हुआ है। इस महीने में करीब 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं का बिल जीरो आया है। जिससे उपभोक्ताओं में खुशी देखी जा रही है। जिसमें अधिकांश उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र के हैं। खासकर स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को इससे काफी सहूलियत हो रही है। लोगों का कहना है कि इससे बिजली भी रिचार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिला है। हर महीने 500 रुपए से अधिक की बचत होगी। बचे हुए पैसे का हम लोग उपयोग घरेलू कार्य में कर सकेंगे। तो दूसरी ओर बाजार और ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन साइबर दुकान चलाने वाले लोगों मे मायूसी देखी जा रही है। इससे जुड़े दुकानदारों का कहना है कि हर महीने बिजली रिचार्ज करने से हम लोगों को अच्छी आमदनी होती थी। रिचार्ज करने के लिए ज्यादातर ग्रामीण क...