शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- दो दिन पूर्व बिजली का बिल जमा करने को लेकर भाइयों में हुई मारपीट में घायल एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के मोहल्ला जलालनगर निवासी असलम की उम्र तकरीबन 50 साल थी। वह परिवार में संयुक्त रूप से रह रहे थे। मकान के दूसरे हिस्से में उनके भाई अच्छन भी परिवार के साथ रहते हैं। सभी लोग मिलकर बिल जमा करते हैं। मृतक के बेटे आजम ने बताया कि चाचा का बिजली का ज्यादा लोड है। मेरे घर में एक बल्ब जलता है। बिजली का बिल जमा करने को लेकर बातचीत हुई तो चाचा ने कहा कि सब लोग बराबर से बिल जमा करेंगे। चाचा की बात पर पिता असलम ने आपत्ति जताई। आरोप है कि 18 फरवरी की शाम चाचा अच्छन ने सभी क...