हाजीपुर, जून 21 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर 1.23 लाख रुपए साइबर फ्रॉड कर लिया गया। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। साइबर थाना में दिए आवेदन में नगर थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम निवासी कुमार राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीते गुरुवार को मेरे मोबाइल फोन पर एक वीडियो कॉल आया और वैशाली जिले के बिजली विभाग का अधिकारी बताते हुए मेरे बिजली बिल को अपडेट करने के लिए शुल्क की मांग की गई। बिजली बिल को अपडेट करने के लिए गूगल-पे से जुड़े मेरे स्टेट बैंक के खाते से 98,994 रुपए और यस बैंक के खाते से 24,008 रुपए कई बार में ट्रांसफर करके कुल 1.23 लाख रुपए की ठगी कर लिया गया। जिसके बाद स्वभुगतान हुए का पूरा विवरण चेक किया तो ट्रांसफर किए गए...