शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बिजली बिल में छूट योजना के तहत किए जा रहे रजिस्ट्रेशन का सर्वर चौथे दिन भी ठप रहा, जिससे जिलेभर के उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिली। कई इलाकों में घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद रजिस्ट्रेशन न होने पर उपभोक्ताओं ने विरोध जताया। जिले के कलान, मिर्जापुर, तिलहर, जलालाबाद, पुवायां और खुटार सहित कई क्षेत्रों में सर्वर बैठने के कारण बकाएदार उपभोक्ताओं को सुबह से लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ा। रजिस्ट्रेशन न हो पाने पर कई स्थानों पर उपभोक्ता भड़क गए और बिल जमा करने से मना कर दिया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जल्द सर्वर बहाल होने का आश्वासन दिया। उपभोक्ताओं का कहना था कि दूर-दराज के गांवों से बार-बार आना मुश्किल है और चार दिनों से उनकी भागदौड़ बढ़ गई है। इधर, चिनौर...