शामली, जून 25 -- क्षेत्र के जिजौला और भड़ी गांव में बिजली बिल गलत होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को लोगों ने बिजलीघर पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस इस बार बिजली के बिल पिछले महीनों की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा भेजे गए हैं। ग्रामीण नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली की सप्लाई पहले से ही कम है। वोल्टेज इतने कम आते हैं कि पंखा तक धीरे-धीरे घूमता है, फिर भी अचानक बिलों में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है। घर में पुराने संसाधन हैं, कोई नया उपकरण नहीं लगाया गया, फिर भी बिल रूटीन रीडिंग के हिसाब से नहीं आया। ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला संगठन मंत्री अरविंद राठी को मौके पर बुलाया और अपनी समस्या बताई। अरविंद राठी ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि जल्द सम...