बांदा, नवम्बर 16 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता उपभोक्ताओं के द्वारा जमा किए गए बिजली बिल के 13.86 लाख हड़पने वाले कर्मी पर विभाग ने गबन का मुकदमा बबेरू कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिजली वितरण खंड बबेरू में तैनात अधिशासी अभियंता अमित कुमार पाल ने कोतवाली बबेरू में दी तहरीर में बताया कि 33 केवी बिजली उपकेंद्र उपखंड अधिकारी कार्यालय में तैनात टीजी टू कर्मी घनश्याम ने जुलाई 2025 में उपभोक्ताओं से 14 लाख 90 हजार 498 रुपये राजस्व वसूली की थी। उसने एक से 22 जुलाई तक मात्र एक लाख तीन हजार 840 रुपये बैंक के खाते में जमा किए थे। शेष 13 लाख 86 हजार 658 रुपये जमा नहीं किए। इस संबंध में जांच की गई तो आरोपी ने रिलाइजेशन शीट व बैंक जमा पर्ची मिलान के लिए प्रस्तुत नहीं की गई। जिस पर घनश्याम को 31 जुलाई को निलंबित कर दिया गया ...