बक्सर, अगस्त 3 -- पेज 3, बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ देने के लिए बिजली कंपनी इन दिनों उपभोक्ताओं के घर सीएम का संदेश पहुंचा रही है। बीते एक अगस्त से ही मीटर रीडर, तकनीकी कर्मी और अन्य स्टाफ घर-घर जाकर मीटर रीडिंग कर रहे है। वहीं, बिल के साथ योजना का विवरण और घोषणा पत्र भी उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचा रहे है। रविवार को बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यालय से सभी बिजली अंचलों को निर्देश दिया गया है कि 15 अगस्त तक प्रत्येक उपभोक्ता के घर बिजली बिल के साथ यह संदेश पहुंचाना है। बताया कि 125 यूनिट फ्री बिजली को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं। उसके लिए जगह-जगह कैंप लगाकर दूर किया जा रहा है। 125 यूनिट के बाद भी उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। उ...