विशेष संवाददाता, अप्रैल 27 -- आगरा में टोरंट के बिजली उपभोक्ताओं को गुजरात की एक दूसरी बिजली कंपनी की ओर से बिल को भेजा जा रहा है। लोग परेशान हैं कि जब वह उस कंपनी के ग्राहक ही नहीं हैं तो फिर कैसे बिल भेजे जा रहे हैं। मोबाइल पर मैसेज में ग्राहक संख्या और भुगतान की अंतिम तिथि भी लिखकर आ रही है। इससे साइबर ठगी का खतरा बन गया है। डर है कि कहीं मैसेज पर क्लिक करते ही उनके खाते से रकम न उड़ जाए। आगरा शहर में सभी के पास टोरंट पावर के नाम से घरों पर बिल भेजे जाते हैं। साथ ही ग्राहकों की मेल आईडी और मोबाइल पर मैसेज दिया जाता है। इस बिल में टोरंट कंपनी के अलावा यदि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का पिछला बकाया है तो उसका भी उल्लेख (बिल की हार्ड कापी) होता है। दूसरी कोई बिजली कंपनी यहां नहीं है। यह भी पढ़ें- थोड़ा-सा सुकून चाहिए...सरकारी अध...