औरैया, दिसम्बर 20 -- औरैया, संवाददाता। घरेलू विद्युत कनेक्शन पर अधिक बिल आने और बिजली से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। सदर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम-एसपी ने प्राप्त सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रष्ठांकित करते हुए कहा कि निस्तारण के बाद आवेदकों से मिलने वाला फीडबैक सकारात्मक होना चाहिए। विशेष रूप से बिजली, सड़क, भूम...