अमरोहा, सितम्बर 12 -- अमरोहा, संवाददाता। बिल जमा होने के बाद भी बिजली विभाग ने किसान को 1.07 लाख रुपये का नोटिस भेज दिया। बाबू ने बिल जमा की पुरानी रसीदों को फर्जी बताकर पल्ला झाड़ लिया। इतना ही नहीं नोटिस से अलग 71 हजार रुपये का बिल अलग से बकाया दिखाया। बाद में बिल शून्य करने के बदले में एक लाख रुपये ले लिए। किसान ने अपनी जमीन गिरवी रख रिश्वत के पैसे दिए। शिकायत पर अफसरों ने कोई सुनवाई नहीं की। अब अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए बिजली विभाग के बाबू आसिफ सिद्दीकी को धोखाधड़ी के आरोप में 27 सितंबर को तलब किया है। स्थानीय निवासी किसान प्रमोद कुमार ने 30 सितंबर 2009 को अपने खेत पर पिता के नाम से 7.5 हॉर्सपावर का विद्युत कनेक्शन लिया था। उनके पिता ने ओटीएस के तहत 2017 तक का पूरा बिल जमा कर दिया था। परंतु बिजली विभाग ने 31 नवंबर 2021 तक ...